चरथावल कस्बे में फर्नीचर शोरूम में आग लगने से लाखो रुपये का सामान जलकर राख।
मुज़फफ़रनगर से मो० आरिश की रिपोर्ट
चरथावलः- प्राप्त सूचना के अनुसार मामला जनपद मुज़फफ़रनगर के कस्बा चरथावल का है जहा अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने से फर्नीचर के शोरूम में रखा करीब 70 लाख रूपये का सामान जल कर राख हो गया,
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी लेकिन अग्निशमन की गाडी घंटो बाद पहुंची।
लेकिन गाडी में प्रयाप्त मात्रा में पानी न होने के कारण वह आग पर काबू पाने में असमर्थ दिखाई दिये। वहीं नगर पंचायत चेयरमैन ने नगर पंचायत कर्मियों व नागरिकों की सहायता से आग पर काबू कराया गया।
चरथावल कस्बे में स्थित थाने के सामने त्यागी फर्नीचर का शोरूम स्थित है।बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी। अज्ञात कारणों से शोरूम में लगी आग व धुआं की लपटे दिखाई दी तो शोरूम में उपरी मंजिल पर रहे शोरूम मालिक ने शोर मचा दिया जिससे आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन सतेन्द्र त्यागी ने नगर सफाई कर्मियों को बुलाकर पानी के टैंकों को नगर पंचायत से भरवाकर आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गयी।
कई घंटो की मशक्कत के बाद आग बुझ पायी, आग लगने से करीब 70लाख रूपये का फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गया,
वहीं उपरी मंजिल पर रहे शोरूम
मालक के परिजनों में हडकम्प मचा रहा।