भारतीय किसान यूनियन (अंबावता )को जिला पंचायत ग्राम पंचायत चुनाव में मिली बड़ी सफलता।

मो.आरिश की रिपोर्ट

भाकियू (अंमबावता ) जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने समस्त जनपद वासियों का शुक्रिया अदा किया और आपको यह जानकर बड़ी खुशी होगी कि जनपद के जिला पंचायत ग्राम पंचायत बीडीसी वह ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन (अंमबावता) के कार्यकर्ताओं ने वह समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है

जी हां आपको बता दें जिला पंचायत वार्ड नंबर 6 से इमरान अंसारी जीते

वार्ड नंबर 35 से शान मोहम्मद जीते

गांव पचेंडा कला से धर्मेंद्र प्रधान जीता

गांव निराना अयूब अंसारी प्रधान जी

गांव मूससा शेर नगर मोहम्मद इकराम प्रधान जी

गांव सिखेड़ा से अनूप अहलावत प्रधान जी

गांव तजलहेडा से राजकुमार प्रधान जी

गांव टढेड़ा से खुर्रम अजीज प्रधान जी। गांव नियाजूपुरा से नूर हसन ठेकेदार प्रधान जी

प्रतियाशी B D C मेम्बर बने

B D C शादाब अंसारी

B D C आबाद राणा

B D C चूननू भाई

B D C मोहम्मद हामिद

B D C भूरा भाई

B D C आसू भाई

B D C पप्पू भाई

सूजडू से नवाब अंसारी मेम्बर बने

शाहबूदीनपूर से शाहनवाज मेम्बर बने

वही जिला अध्यक्ष मोहमद शाहआलम नगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्ददीकी ने सभी को जीत की बधाई दी और सभी से अपील की अपने घरों में रहे सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करे मास्क का प्रयोग करे साफ सफाई का ख्याल रखे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!