देवरी कोविड केयर सेंटर से आई सुखद खबर।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :-आज देवरी कोविड केयर सेंटर से गंभीर कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज स्वस्थ होकर घर गए देवरी कोविड केयर सेंटर से आज दिनांक 5-5-2021 को 5 मरीज स्वस्थ होकर देवरी कोविड केयर सेंटर से घर गए प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी मैं तैयार किए गए कोविड केयर सेंटर में अनुविभागीय अधिकारी देवरी श्री अमन मिश्रा की लगातार सक्रियता से और डॉक्टरों की मेहनत और सही समय पर सही इलाज करने से कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर बाहर जा रहे हैं उसी कड़ी में आज देवरी कोवेट सेंटर से सुबह कोरोना के 4 मरीज स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर गए जिनकी जिसमें से तीन महिलाएं और एक पुरुष अपने अपने अपने अपने घर को निकले स्वास्थ्य हुए मरीजों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि देवरी कोविड-केयर सेंटर के समस्त डॉक्टरों की सक्रियता एवं सही समय पर सही इलाज दिया समय पर नाश्ता और खाना प्रदान किया गया और ऑक्सीजन देने से हम सभी 8 दिन में अपने अपने घर की ओर स्वस्थ होकर जा रहे हैं कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर घर गए मरीजों को अनुभाग अधिकारी श्री अमन मिश्रा जी द्वारा बधाई दी गई एवं उन्होंने कहा कि आप अपने घर पर अभी 7 दिन आइसोलेशन में रहे और यदि कोई समस्या है तो आप तुरंत covid-19 कंट्रोल रूम अनुभाग देवरी के हेल्पलाइन नंबर 9302518774 पर सूचना दे और अपने सभी साथियों को परिवारिक सदस्यों को यदि कोई समस्या है तो तुरंत इलाज हेतु यहां इलाज करवाएं, स्वस्थ होकर घर गए मरीजों का समस्त कोविड केयर सेंटर के स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर उन्हें घर की ओर रवाना किया।