खवासा से एक धाम केदारनाथ यात्रा के लिए 8 यात्रियों का जत्था रवाना
खवासा से 8 यात्रियों का एक धाम केदारनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना,परिजन ने मंगलमय यात्रा की कामना
अक्षय चौहान।खवासा
एक धाम तीर्थ यात्रा केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री, यमनोत्री यात्रा कोरोना काल को देखते हुए 2 वर्ष तक बंद थी इस वर्ष यात्रा पारम्भ हो रही है जिसमे केदारनाथ के पट 6 मई एवं बद्रीनाथ के पट 8 मई को खुल रहे है 2 वर्ष के बाद इस वर्ष दर्शन करने की यात्रियों को छूट को लेकर गुरुवार को खवासा से 1 धाम यात्रा केदारनाथ,बद्रीनाथ, गंगोत्री,यमनोत्री,के लिए खवासा से 8 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ,ढोल के साथ नगर में होते हुए हनुमान जी के दर्शन के साथ बामनिया रोड पर पँथवारी पूजन के बाद परिजन,रिश्तेदार,नगरवासी ने पुष्प माला पहनाकर यात्रा के लिए बधाई दी एवं यात्रा मंगलमय की कामना की, 1 धाम यात्रा करीब 1 महीने में पूरी होगी
जिसमे राजगढ़ से अन्नपूर्णा यात्रा संघ डाया भाई कपाड़िया द्वारा यह यात्रा कराई जा रही है जिसमे यात्रा करने वाले यात्री करीब 60 धार्मिक स्थानों के दर्शन का लाभ लेंगे,यात्रा में खवासा से कन्हैयालाल चौहान, कचरूलाल चौहान, मोहनलाल कहार, राजाराम कहार, सहित 8 यात्री खवासा से यात्रा के लिए रवाना