DAMOH : जबेरा के शासकीय मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत।
मयंक जैन जबेरा – तहसील मुख्यालय के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल का शनिवार को घोषित हाई स्कूल परीक्षा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।मॉडल स्कूल के प्राचार्य अजय सिंघई ने बताया कि उनके विद्यालय में कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।परीक्षा में 68 छात्र छात्राये समिल्लित हुए थे। जिसमे 63 छात्र छात्राये प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए। शेष 5 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जो जबेरा विकासखंड के लिए नवीन उपलब्धि है।
शासकीय मॉडल स्कूल में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर भी ध्यान दिया जाता रहा है। जिससे परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट सामने आए हैं। कक्षा दसवीं के परिणाम मैं सर्वोच्च स्थान नितेश रजक 96.6 प्रतिशत,द्वितीय स्थान निकिता दुबे 93.75% ,तृतीय स्थान सचिन यादव 92% ,प्राप्त किया। मॉडल स्कूल की उपलब्धि पर सहायक संचालक एव विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बीएल कुवैती ,उत्कृष्ट विघालय प्राचार्य बीपी पाटले ,संजय बाजपई ,कमल सिंह ठाकुर ,शासकीय कन्या प्राचार्य श्रीमति विमला धुवें ने बधाई प्रेषित की। मॉडल स्कूल प्राचार्य अजय सिंघई ने इस अवसर पर संस्था के शिक्षक पप्पू राय, उमेश शर्मा ,राजेश बिमटे, रामकिशोर शर्मा ,विपिन तिवारी विजय मेहरा ,जगदीश साहू, श्रीमती संध्या सिंघई,श्रीमति अंशुल जैन,आरती अवस्थी के कठोर परिश्रम से सफलता का श्रेय दिया। साथ ही प्राचार्य अजय सिंघई ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना कर इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।