उज्जैन : राम मंदिर निर्माण की खुशी में महाकाल में 1100 दीप जलाकर मनाई गई दीवाली।
विशाल जैन उज्जैन – अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की खुशी में मंगलवार शाम ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी यश गुरु द्वारा 1100 दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई गई।
राम मंदिर निर्माण की खुशी में महाकाल में 1100 दीप जलाकर मनाई गई दीवाली
महाकाल मंदिर के पुजारी यश गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्रीराम का उज्जैन से भी कई रूपों में नाता रहा है। इसलिए यहां के भक्तों में भी राम मंदिर निर्माण की अपार खुशी है। भगवान श्री राम के आराध्य महाकाल है। इसलिए यहां भी पंडे-पुजारी परिवार ने खुशी मनाते हुए संध्या आरती के पश्चात नंदीहॉल व प्रांगण में 1100 दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई गई।