महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक पर कार्यकर्ता को परेशान करने का आरोप, कार्यकर्ता के ₹6000 वेतन से काट लिए।
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2020/11/भूमिका-भास्कर-मंदसौर-20201014_110950.jpg)
भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेड़ी — नगर में सेक्टर बनखेड़ी की सुपरवाइजर किरण अहिरवार पर वार्ड नंबर नौ की कार्यकता मीना पटेल ने कहा कि सुपरवाइजर के द्वारा मुझे विना कारण के परेशान किया जा रहा है मानसिक प्रतारित किया गया मैंने परियोजना अधिकारी के नाम शिकायती आवेदन कार्यालय में दिया है परंतु मेरी शिकायती आवेदन पत्र पर अधिकारियों द्वारा आज तक निराकरण नहीं किया गया जो अपने आप में एक बड़ा सवाल है कितनी बार सेक्टर बनखेड़ी की सुपरवाइजर ने केन्द्रों पर जा कर कार्रवाई की ऐसा लगता है कि मुझसे दुराभाव रखा जा रहा है मुझे परेशान किया गया पर्यवेक्षक किरण मेडम के द्वारा मेरा विना कारण एक हजार रूपए काटे गए मेरे पूछने पर कारण बताया गया कि आपके केन्द्र की जानकारी नहीं दी गई इसलिए काटा गया मेडम ने मुझे फोन लगाया था लेकिन मेरा फोन चार्ज पर लगा था मे फोन नहीं उठा पाई लेकिन मेने फोन तुरंत मेडम को लगाया तो मेडम ने कहा कि तुम्हारी जानकारी का इन्तजार नहीं कर सकते और पांच मिनट में जानकारी भेजने का कहाकर फोन रख दिया कार्यकता मीना पटेल ने बताया कि विभाग का काम कोरोना काल में किया है मेडम पर आरोप लगाया कि त्योहार दीपावली में मुझे परेशान किया जा रहा है अगस्त में भी १५दिन का ६०००हजार रूपए काटा गया जुलाई में ३००रू काटा सब नियम विरुद्ध कार्रवाई की गई है अनावश्यक परेशान किया गया मेरी मां की तबीयत बिगड़ी हुई है मुझे परेशान किया गया जब से मेरी भी तबीयत खराब चल रही है । ऊपर से हर माह रूपए काटे जा रहे हमेशा मेडम सरकारी अबकाश पर आफिस बुलाया जाता है और आफिस जाने पर वहां कोई नहीं मिलता हम खड़े होकर बापस आ जाते है जानकारी हम से आंगनवाड़ी बंद हो जाती हैं जब मांगती है परियोजना अधिकारी से निराकरण करने की मांग रखी है कार्यकता ने बताया कि विभाग ने समस्या का समाधान नहीं किया तो मैं इस शिकायत को कलेक्टर के यहां पर भी करूंगी मुझे मेरे न्याय के लिए कही भी जाना पड़े तो जाऊगी।