आबंटन को लेकर शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ ने दिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन।
मानवेंद्र सिंह मेहदेले बंडा – शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए बंडा विकास खंड की उचित मूल्य दुकानों के आवंटन में हो रही कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि नब्बे प्रतिशत से ऊपर वितरण होने के बाद भी हमारी दुकानों का आवंटन काटा जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है आबंटन कम मिलने से जहां उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं विक्रेताओं की शिकायतें हो रही है अतः आबंटन पूरा दिये जाने की मांग ज्ञापन में की गई है ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष बीरबल सिंह, राजेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह ,गोपाल श्रीवास्तव, विजय उपाध्याय ,कुवर सिंह ,गजेन्द्र सिंह ,राम्मू सिंह ,सुरेंद्र यादव, देवेन्द्र चौधरी, दीपक जैन सहित समस्त बिक्रेता उपस्थित रहे।
बंडा – शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ के द्वारा दिया गया ज्ञापन।