युवा पत्रकार कल्याण संघ व व्यापारी संघ ने अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी का विरोध जताया।
जितेंद्र राठौर नोहटा/दमोह- मुंबई पुलिस द्वारा पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर बदले की भावना व आ संविधानिक तरीके से गिरफ्तार करने पर युवा पत्रकार कल्याण संघ मध्य प्रदेश व लघु व्यापारी संघ दमोह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। युवा पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया कि मुंबई पुलिस प्रशासन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी को द्वेषपूर्ण भावना से कार्रवाई करते हुए आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया गया है जो की पूर्णतः आसंविधनिक है व अर्णव गोस्वामी को झूठा फंसाया जा रहा है। जबकि पुलिस को न्यायालय से कोई आदेश नहीं मिला की उन्हें गिरफ्तार किया जाए और बिना अनुमति के ही प्रकरण को खोल दिए जाने पर बुधवार की 6:30 बजे अधिक संख्या में पुलिस बल के साथ व घातक हथियारों से लैस पुलिस द्वारा उनके घर जाकर अर्णव गोस्वामी को मारपीट करके थाने ले जाया गया। दो वर्ष पूर्व मुंबई पुलिस जिस प्रकरण में क्लोजर रिपोर्ट लगाई गई थी जिसे अदालत ने बंद कर दिया था।उसी प्रकरण को मुंबई पुलिस द्वारा अदालत कि बिना अनुमति के खोल दिया गया जिससे स्पष्ट होता है कि पुलिस द्वारा द्वेष भाव से कार्रवाई की गई है जिसका युवा पत्रकार कल्याण संघ ने विरोध जताया है। और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें पत्रकार गण व युवा पत्रकार कल्याण संघ से जिला अध्यक्ष संदीप पाठक, नगर अध्यक्ष तनुज पाराशर, प्रदेश समन्वयक नीतेश व पत्रकार मनीष साहू, अजीत राजपूत,ब्रजेश गर्ग, विकास अग्रवाल, धीरज जॉनसन की उपस्थिति रही।