सुप्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा आयुर्वेदाचार्य द्वारा क्षेत्र के गरीबों का नाड़ी देखकर रोग का निदान और उपचार शिविर आयोजित।
अरुण जैन घुवारा – नगर के फूल चंद जैन मानुमेंट स्कूल घुवारा में आज एक विशाल सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा आयुर्वेदाचार्य द्वारा क्षेत्र के गरीबों का नाड़ी देखकर रोग का निदान और उपचार किया गया। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणों ने फूलचंद मॉन्यूमेंट स्कूल मैं आकर अपना इलाज कराया। और सभी आश्चर्यचकित होकर निकले। घुवारा नगर में पहला मौका था जब किसी नाड़ी विशेषज्ञ के द्वारा किसी भी असाध्य रोग का उपचार किया गया हो। नाड़ी विशेषज्ञ डॉ मिश्रा के द्वारा रोगियों के बिना बताए रोगियों के रोग बताए गए जो अक्षर सः सही निकले। हमारे क्षेत्र के ग्रामीण विभिन्न प्रकार की जांच में हजारों रुपए बर्बाद कर देते हैं। और उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्राप्त नहीं होता है ऐसे में प्राचीन पद्धति से नारी देखकर आयुर्वेदाचार्य जी के द्वारा किया जा रहा इलाज मील का पत्थर साबित हो रहा है इस शिविर में घुवारा के डॉक्टर अरुण जैन, रवि जैन, चाली राजा ,भागचंद साहू सचिन जैन, आदि का सहयोग सराहनीय रहा। शिविर के संरक्षक कुंवर बादशाह सिंह जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन और शिविर के संयोजक मनीष जैन पत्रकार बक्सवाहा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।