जीआरपी थाने में पदस्थ टीआई की मौत, सरकारी आवास में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटे अधिकारी।

राहुल उपाध्याय कटनी। कटनी के  जीआरपी टीआई डीपी चढ़ार का शव उनके सरकारी निवास रेलवे कॉलोनी में मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी मौत की सूचना दोपहर करीब तीन बजे मिली। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मौत की वजह ह्रदयघात बताई जा रही है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। 

जानकारी के अनुसार जीआरपी थाने इंस्पेक्टर डीपी चढ़ार 2018 के पांचवें महीने से तैनात किए गए थे, तब से लेकर अब तक वे जीआरपी थाने में पदस्थ थे। 3 दिसंबर 2020 की रात वे रेलवे कॉलोनी में ही रहने वाले एक जीआरपी कर्मी एएसआई के रिटायरमेंट की पार्टी में भी शामिल हुए थे।जिसके बाद 4 दिसंबर दोपहर तीन बजे उनकी मौत होने की सूचना मिली। उनका शव उनके सरकारी निवास पर मिला है। टीआई की मौत की सूचना पर जीआरपी और सिटी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव का पंचनामा कार्रवाई की गई है। मौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, पुलिस वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अवनीश सिसोदिया द्वारा मौके पर जांच की गई। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!