ओएफके कटनी के नवागत महाप्रबंधक गुरुदत्ता रे ने संभाला कार्यभार।
राहुल उपाध्याय कटनी । ओएफके के नए महाप्रबंधक गुरूदत्ता रे ने 1 दिसम्बर से ओएफके में महाप्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वे आयुध निर्माणी अंबरनाथ में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। निर्माणी में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों, अनुभाग प्रमुखों और यूनियन एसोसिएशन, जेसीएम व कार्य समिति के प्रतिनिधियों की परिचय बैठक लेकर फैक्टरी की गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक के दौरान नए उत्पादों के विकास पर जोर देने की बात कही।गुरूदत्ता रे 1988 बैच के भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (आईओएफएस) के अधिकारी हैं। आयुध निर्माणी संगठन में विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर काम करते हुए प्रशासन, स्थापना, औद्योगिक संबंध, विजिलेंस, प्रोड्क्शन व प्लानिंग और अनुसंधान व विकास जैसे क्षेत्रों का लंबा अनुभव है। इसके अतरिक्त उन्होंने भारत सरकार के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में एडीजी के तौर पर भी कार्य किया है।