पुलिस अधीक्षक को भेंट किए पुष्पगुच्छ सफल 1 वर्ष पूर्ण होने की दी बधाई।
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20200625_161015.jpg)
राहुल उपाध्याय कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने शानदार एक वर्ष 6 महीने का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने पर थाना प्रभारी कुठला बिपिन सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इस मौके पर पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टाफ द्वारा भी उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। एसपी ललित शाक्यवार सरल, सहज व निर्भीक व्यक्तित्व के धनी होने के साथ अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते है। कटनी के पुलिस बल का मनोबल उन्होंने पॉजिटिव बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अभी तक निभाई है।कटनी जिले में उनकी अगुवाई में पुलिस ने शांति एवं कानून व्यवस्था पर प्रभावी पकड़ बनाए रखी। यही कारण है कि गत वर्षों से एसपी जल्दी बदलने का सिलसिला थमा हुआ है। जिले में गत चार वर्ष के पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल की तरफ नजर डाले तो एक वर्ष से अधिक की अवधि पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को छोड़ कर किसी ने पूरी नही की । एसपी ललित शाक्यवार की अभी तक की तैनाती को लेकर ये माना जा रहा है, कि प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शुमार कटनी जिले में उनकी अगुवाई में पुलिस ने शांति व कानून व्यवस्था पर प्रभावी पकड़ बनाए रखी। उनके इस प्रभाव का ही नतीजा है कि बिना किसी रुकावट और अच्छी कार्य प्रणाली की बदौलत उन्होंने सफलतापूर्वक जिले में एक वर्ष तक कप्तान की भूमिका बखूबी निभाई है।
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2020/11/add-1.jpg)