लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को एनकेजे पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राहुल उपाध्याय कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत एक युवक से चाकू मारकर की गई मोबाइल लूट के मामले पुलिस ने एक नाबालिग बालक और एक अन्य युवक को पकड़ा है। पुलिस का आरोप है नाबालिग बालक और एक अन्य युवक द्वारा ही चाकू मारकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  

पुलिस ने बताया कि 26 नवम्बर 2020 को कटंगी निवासी ओम प्रकाश गडारी ने बताया कि वह लगभग 8:30 बजे अपने गांव कटंगी खुर्द जा रहा था। इसी दौरान लिटिल स्टार फाउंडेशन स्कूल के आगे झलवारा कटंगी रोड में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और रोक कर चाकू से हमला कर दिया  जिसके बाद दोनों युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने  अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज प्रकरण को विवेचना में लिया था। 

वारदात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से दिशा निर्देश प्राप्त कर,  अति पुलिस अधीक्षक  संदीप मिश्रा,  नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम बनाकर  आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस बीच मुखबिर की सूचना पर सांई पुरम निवासी नाबालिक बालक को पकड़कर  पूछताछ की गई। 

जिसने वारदात के संबंध में जानकारी दी।  घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया है। इसी मामले में एक अन्य अरोपी को भी पकड़ा गया है। 

कार्यवाही में एनकेजे थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ,  उनि अंकिता तिवारी, सउनि दिनेश करोसिया, प्रआर कप्तान सिंह, प्रआर दिनेश सिंह बघेल , आर अजय प्रताप सिंह, आर लालजी यादव, आर रामेश्वर, आर चंद्रेश और साइबर सेल आर अजय साकेत, आर प्रीतम की भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!