वरिष्ठ जेन साध्वी डा विधुत प्रभा श्री जी का रामगंज मण्डी आगमन भव्य अगवानी।

IMG_20230105_163600.jpg

वरिष्ठ जैन साध्वी डा विधुत प्रभा श्री जी का रामगजंमण्डीं आगमन
समाजजनों ने कि भव्य आगवानी
भानपुरा। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ सघं कि विद्वान वरिष्ठ जैन साध्वी डा विधुत प्रभा श्री जी झालावाड़ से विहार कर आज सुबह रामगंज मण्डी पहुंची श्रषभ कालोनी से साध्वी विधुत प्रभा श्री जी आदि ठाणा 4 को गाजे बाजे के साथ जैन मंदिर लाया गया इस अवसर पर सेकडो समाजजन उपस्थित थे मार्ग में स्थान स्थान पर साध्वी मण्डल कि वदंना करते हुए गवली कि गई,साध्वी मण्डल ने जैन मंदिर में दर्शन के बाद उपस्थित समाजजनों को प्रवचन दिए डा विधुत प्रभा श्री जी ने कहा कि परमात्मा ने अपनी साधना ओर पुरुषार्थ से अनंतं ज्ञान व पुर्णता प्राप्त कि हे ओर पुरी मानव जाति का कल्याण हो इस बात को ध्यान में रखकर देशना दी,आपने कहा कि इंसान एक कदम भी अगर चलता हे तो उसका स्वार्थ निहीत रहता हे इसके विपरीत परमात्मा हमको निस्वार्थ भाव से अपनी वाणी से कल्याण का मार्ग बताते हे साध्वी जी ने कहा कि इंसान जो प्राप्त करता हे उसे किसी दुसरे को देने में हिचकता हे इसके विपरीत परमात्मा के पास जो हे वह सबको निस्वार्थ भाव से देते हे,डा विधुत प्रभा श्री जी ने कहा कि में 32 वर्षों बाद रामगंज मण्डी आई हु यहां के सघं का पुरे देश में नाम हे सेवा का जो भाव से वह प्रशसंनीय हे जैन श्वेताम्बर श्री सघं रामगंज मण्डी अध्यक्ष राजकुमार पारख ने कहा कि आपका रामगंज मण्डी आगमन सघं के लिए गोरवशाली समय से आपकी बहुत बहुत अनुमोदना पारख ने बताया कि डा विधुत प्रभा श्री जी खरतरगच्छाधिपति आचार्य मणीप्रभ सागर सुरीश्वर जी कि सांसारिक बहन हे ओर बहुत ही उच्च शिक्षीत हे जैन समाज कि गोरव हे,25 किलो मीटर के पेदल विहार में पुर्व पार्षद साक्षी पारख साध्वी मण्डल के साथ रही,साध्वी मण्डल के आगमन पर समाज के सुभाष बाफना,ज्ञानचन्द डांगी,दिलीप तिल्लानी,रवि बाफना,सुरेन्द्र राका,प्रदीप चत्तर,सुधीर पारख ,राजेन्द्र मेहता,प्रेमचन्द छाजेड़,मगलं डांगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,साध्वी मण्डल के साथ इस विहार मे तीन मुमुक्षु बहने साक्षी सिंघवी,निशा बोथरा,व भावना सकलेचा भी हे जो जल्द ही जैन साध्वी दीक्षा लेगी उनका रामगंज मण्डी श्री सघं ने बहुमान किया,आभार श्री सघं अध्यक्ष राजकुमार पारख ने माना।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!