पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत का 50 वा जन्मोत्सव नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा धूमधाम से आज मनाया जावेगा
बड़ावदा-शिरीष सकलेचा
विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत का 50 वा जन्मदिवस यहां नगर परिषद अध्यक्ष कल्पना राजेंद्र कुमावत परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है ।6 जनवरी शुक्रवार को यहां पूर्व विधायक के जन्मोत्सव पर अनेकों नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का आगमन होगा। शाम 4 बजे बस स्टैंड स्थित बाबूलाल कुमावत के प्रतिष्ठान से एक उत्सव जुलूस चल समारोह के रूप में नगर में निकलेगा। जिसमें जगह-जगह गहलोत द्वारा केक काटे जाएंगे। गौशाला में जीव दया के सेवा कार्य भी होंगे।शाम 6 बजे हजारों लोगों की उपस्थिति में गहलोत का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा । पूर्व विधायक के जन्मदिन को उत्सव में रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर यहां कुमावत परिवार व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया गया है। 50 वे जन्म दिवस को लेकर गहलोत के चाहने वालों में भी खुशी देखी जा रही है ।लगभग 3000 लोगों के इस आयोजन में शामिल होने की संभावना है ।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह आयोजन एक बड़े धमाके के रूप में देखा जा रहा है।