भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के चलते नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर केन्ट क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय परिवारों की सहायतार्थ मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने सदर कजलीवन टपरियो,वार्ड नम्बर 3 व 4 आदि कैंट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित की। श्री चौधरी ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के गरीब, मजदूर, असहाय परिवारों की सहायतार्थ खाद्य सामग्री आदि का वितरण का कार्य निरंतर लाॅक डाउन होने तक किया जायेगा। सामग्री वितरण के दौरान मुख्य रुप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, सुनील सिंह,समीर मकरानी, वीरेंद्र कुमार, अबरार सौदागर,अज्जु सईद, शकील भाई आदि मौजूद थे।