देवरी में सराहनीय पहल हुई कामयाब,जनता के दिलो में छाया पुलिस व प्रशासन

गरीब, कमजोर लोगों के घर-घर राशन पहुंचा रहा प्रशासन

Loading

गरीब, कमजोर लोगों के घरघर राशन पहुंचा रहा प्रशासन

गरीब, कमजोर लोगों के घर-घर राशन पहुंचा रहा प्रशासन

? सहयोग में जुटे समाजसेवी,पत्रकार संघ

प्रवीण पाठक  देवरीकलाँ – देवरी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समाजसेवी व्यक्तियों एवं पत्रकार संघ द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं लगातार सूचना के आधार पर राशन वितरण किया जा रहा है।  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संबंधित गरीब, कमजोर, विधवा ,विकलांग, बीपीएल व्यक्तियों को राशन दिया जा रहा है एवं  यह राशन उन लोगों को भी दिया जा रहा है जिनका गरीबी रेखा का कोई भी कार्ड नहीं है एवं बेसहारा हैं, प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में नगर के लोग भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं लगातार नगर के लोगों द्वारा अन्नदान करके इस राष्ट्रीय पुनीत कार्य में शामिल हो रहे हैं एक परिवार के लिए 10 किलो गेहूं 5 किलो चावल 1 किलो नमक पैकेट तेल पैकेट दिया जा रहा है

देवरी पुलिस प्रशासन लोगो के दिलो में छा गया

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल का कहना है कि देवरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर गांव गांव के लोगों से संपर्क किया जा रहा है सरकारी कर्मचारी से  लिस्ट मांगी जा रही है कि ऐसा कोई व्यक्ति जिसे शासन से राशन नहीं मिल रहा है उनकी जानकारी दें ताकि उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाए प्रभारी अरुण दुबे बीएसी के माध्यम से लगातार राशन पहुंचाने का कार्य चल रहा है।अरुण दुबे जी द्वारा सोसल मीडिया पर कोरोनो आपदा food managment ग्रुप बनाया जो आज देवरी के लोगों के  दिल को जीत लिया कोरोनो आपदा food managment ग्रुप  में समस्त अधिकारी कर्मचारी व समाजसेवी व पत्रकार संघ जुडा है जो कि हर संभव मदद में सक्रिय है।

हेल्पलाइन नंबर जारी कर गांव गांव के लोगों से संपर्क किया जा रहा

तहसील कार्यालय देवरी के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51500/- रू की राशि प्रदान की

लोगो का कहना है लगता है ये हमारे एसडीएम महोदय का जादू है जिन्होंने सभी को एक बंधन में बांध लिया है और सभी एक परिवार के रूप में काम कर रहे है चाहे वह पुलिस विभाग हो, समाजसेवी हो मीडिया के लोग हों या नगरपालिका या स्वास्थ्य विभाग का अमला हो लोग हो आज सभी ने अलग अलग टीम बनाकर सभी क्षेत्रों में काम किया है। मदद करने बाले हमारे एसडीओपी अजित पटेल जी, रामेश्वर ठाकुर टी आई ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर,जनपद सीईओ हेमेन्द्र गोबिल,बीएसी अरुण दुबे,समाजसेवी,समस्त पत्रकार संघ सहित बढी संख्या में लोग शामिल रहते हैं। देवरी राशन वितरण एवं राहगीर को भोजन उपलब्ध हो या सहायता की बात हो सागर जिले में नं 1 पर है। 100 डायल भी समाजसेवा में पीछे नही है । तहसील कार्यालय देवरी के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51500/- रू की राशि प्रदान की जिसे ifms सॉफ्टवेयर के माध्यम से राहत कोष के खाते में भुगतान किया गया ।आज अभी तक कुल 439 पैकिट का वितरण हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!