शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
सचिन कुमार मिश्रा पन्ना
पन्ना – 125 पेटी शराब क़ीमती करीब 5,79,375 रुपये सहित पिकअप वाहन जप्त एवं तीन आरोपी गिरफ्तारविगत कुछ दिनों से कोरोना कर्फ्यू के दौरान पन्ना जिले में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब के परिवहन एवं बिक्री करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी उक्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को विधिवत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया था जिसके पालन में पूर्व में अजयगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन एवं बिक्री करने वाले शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी हैं आज दिनांक को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है उक्त वाहन बनहरी के शराब ठेका से अवैध शराब भरकर सतना ले जा रहा है थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अजयगढ़ को आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया थाना प्रभारी अजयगढ़ द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए थाना के पुलिस बल को साथ में लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर वाहन चेकिंग लगाई गई जो कुछ समय बाद एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखी जो चेकिंग लगाए गए स्थान से करीब 30 मीटर पहले रुक गई और उससे तीन चार लोग निकलकर जंगल तरफ भागने लगे जिन्हें पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया उनमें से एक व्यक्ति काफी प्रयास के बाद भी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया तीनों व्यक्तियों से पुलिस द्वारा नाम पता पूछे गए एवं पिकअप वाहन की तलाशी ली गई जिसमें कुल 125 पेटी शराब पाई गई जिसमें से प्रत्येक पेटी में 45-45 क्वार्टर पाए गए प्रत्येक क्वार्टर में 200ml शराब होना पाया गया उक्त तीनों व्यक्तियों से इस अवैध शराब के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि बनहरी शराब दुकान के गद्दीदार और बोलेरो पिकअप वाहन के ड्राइवर द्वारा उक्त शराब लोड करवा कर सतना ले जा रहे थे पुलिस द्वारा उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं बोलेरो वाहन को शराब सहित जप्त किया गया मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर उपनिरीक्षक रतीराम प्रजापति सहायक उप निरीक्षक रामावतार पटेल प्रधान आरक्षक ब्रशकेतू रावत, वीर नारायण सिंह, नफीस मोहम्मद, अशोक कुमार, आरक्षक सर्वेंद्र कुमार, मनीष विश्वकर्मा अजय पटेल मनोज पटेल, देवराज पटेल, नरेंद्र कुमार, तरुण वर्मा सुधीर राजेश कुमार प्रमोद पाल, चालक आरक्षक हरिचरण विश्वकर्मा एवं 100 डायल चालक गुमान सिंह की सराहनीय भूमिका रही