बंडा में आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित ।
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा स्थानीय जनपद सभागार में आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र ,स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शंभूशरण तिवारी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले शंकराचार्य जी का धार्मिक महत्व व सनातन परंपरा को संगठित करने में अतुलनीय योगदान है। विकासखंड समन्वयक संजय शर्मा ने एकात्म पर्व व आदिगुरु शंकराचार्य जयंती समारोह के संबंध में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को समाजसेवी व पत्रकार आशीष जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक संजय शर्मा ,आशीष जैन, रतीराम यादव, रघुराज यादव ,अविनाश चौबे, शिवराम तिवारी, बृजभान यादव, दिनेश सोनी, सहित प्रस्फुटन समिति एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिवराम तिवारी ने किया तथा आभार विकासखंड समन्वयक संजय शर्मा ने माना।