है नाथ!इस बार सोच समझ कर टिकिट देना..किसने कही ये बात ? जाने।
आलोट क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले, बोले! साहब इस बार टिकट सोच समझ कर देना…
कांग्रेस नेताओं ने मौजूदा विधायक की कमजोरियों से कराया अवगत, नाथ बोले सर्वे जरूर कराएंगे
रतलाम । शिरीष सकलेचा
आलोट विधानसभा क्षेत्र के कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शनिवार को भोपाल जा पहुंचे और पूर्व सीएम कमलनाथ से आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस से जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देने की मांग रखी कांग्रेसी नेताओं ने वर्तमान विधायक के माइनस पॉइंट भी कमलनाथ के सामने रखें। विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे कांग्रेस कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं। मजे की बात यह है कि कांग्रेस में टिकिट के लिए कई दावेदार सक्रिय होकर कमलनाथ के सामने मौजूदा विधायक के खिलाफ नाराजगी व गुस्सा कर प्रत्याशी परिवर्तन की मांग कर रहे है । नेताओं ने कमलनाथ से कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है, इसलिए सोच समझकर विधायक को मैदान में उतारे , आलोट में सर्वे करवाकर टिकट फाइनल करने की बात कही हालांकि यह भी कहा कि सर्वे के बाद आप जिसेभी टिकट देंगे उसको हम जिताने का काम करेंगे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जनता अब भाजपा से दूर होती जा रही है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है। वर्तमान विधायक के कार्यकाल की भी चर्चा की और कहा कि वर्तमान के दौर में विधानसभा क्षेत्र में एक भी संस्था पर कांग्रेस का कब्जा नहीं हो पाया अभी क्षेत्र में कांटे बोये हुए हैं l ऐसी स्थिति में सोच समझकर ही विधायक को मैदान में उतारे l इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कमलनाथ ने कहा है की आप चिंता ना करें सर्वे करवाकर ही उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे lमहिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य नीलम सोलंकी ,ताल नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष अनिल शुक्ला, किसान नेता उल्फत सिंह परिहार , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष न.प. सुनील चोपड़ा, लाल नगर परिषद पार्षद प्रकाश रारोतिया. कुलदीप सिंह परिहार, उमराव सिंह गुर्जर , बगदीराम पाटीदार, ईश्वर सिंह आनंदगढ़, दीपक का जोशी अबरार अहमद शेख रईस हुसैन , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुड्डू के लिये लॉबिंग—
क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले कुछ माह से लगातार कमलनाथ के संपर्क में है। बताया जाता है कि पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव मैदान में उतारने के लिए उनके समर्थक लगातार भोपाल के दोरे कर रहे हैं। कुछ ही दिनों पूर्व भी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता भोपाल गए थे। शनिवार को क्षेत्र के कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने खुलकर टिकट परिवर्तन की मांग की। बताया जाता है कि इन नेताओं ने खुलकर किसी उम्मीदवार के लिए नाम नहीं रखा लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से यह नेता प्रेमचंद गुड्डू को ही चुनाव लड़ने के पक्ष में अपनी बात रखते हुए देखे गए। हालांकि इन नेताओं के साथ आलोट क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार के रूप में दावेदारी कर रहे प्रकाशचंद्र रारोतिया भी मौजूद थे। लगातार मौजूदा विधायक के खिलाफ कमलनाथ से कांग्रेसी नेताओं का संपर्क कहीं आने वाले समय में चावला के लिए टिकट मुश्किल ना हो जाए? क्योंकि लगातार क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता उनके खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं जिससे कमलनाथ खुद विचार में पढ़ सकते हैं। प्रदेश में यदि कांग्रेस सरकार बनाना चाहती है तो उसे सोच समझकर निर्णय लेना होगा। बरहाल आलोट के कांग्रेसी अपने मन की बात कमलनाथ तक पहुंचा आए हैं अब देखना है कमलनाथ अपनी ही पार्टी के नेताओं की बात पर कितना मंथन करते हैं लेकिन यह तो तय है की आलोट में टिकट के लिए कांग्रेस में भी काफी घमासान मचेगा।