ग्रीष्मकालीन शिविर समरकैंप का हो रहा आयोजन।

ग्रीष्मकालीन शिविर (समरकैंप) का हो रहा आयोजन
जयसिंहनगर । वर्तमान समय में सभी छोटे वह बड़े बच्चों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों में खेल प्रतिभा व कौशल विकास के लिए जयसिंहनगर के स्थानीय युवाओं द्वारा सीएम राइज़ के खेल मैदान पर प्रतिदिन सुबह 06 – 08 बजे तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समरकैंप) का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर अर्थात् समर कैंप का आयोजन 1 मई से प्रारंभ हुआ है जो लगातार कई दिनों तक जारी रहेगा ।
खेल की विभिन्न विधाओं का हो रहा आयोजन
शिविर के दौरान बच्चों के फिजिकल व मेन्टल फिटनेस के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। छोटे बच्चों में खेल प्रतिभा के विकास के लिए नगर के युवाओं द्वारा उनकी मदद की जा रही है ।
ये दे रहे प्रशिक्षण
ग्रीष्मकालीन शिविर में नगर के अनेकों युवा एवं छोटे – बड़े बच्चे शामिल हो रहे हैं युवाओं द्वारा शिविर में खेल की विभिन्न विधाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फुटबॉल में दुर्गा जायसवाल,हैंडबॉल में तरुणेन्द्र द्विवेदी खो – खो में शिवम रजक जबकि राघवेन्द्र द्विवेदी वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
शारिरिक व मानसिक विकास के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी सीख रहे युवा
समर कैंप का आयोजन बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है क्योंकि बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त तो होते ही हैं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी सीखते हैं। समर कैंप में बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और दिन प्रतिदिन नए बच्चे कैंप का हिस्सा बन रहे हैं।