मतदान करने की दिलाईं शपथ।
मनरेगा मजदूरों को दिलायी जा रही मतदान करने की शपथ
भूमिका भास्कर बालाघाट- त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के अंतर्गत बालाघाट जिले में 25 जून 2022 को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में, द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। जिले में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के जिन ग्रामों में मनरेगा के अंतर्गत काम चल रहे हैं, वहां पर कार्यरत मजदूरों को मतदान करने की शपथ दिलायी जा रही है। मजदूरों को बताया जा रहा है कि अपने पंचायत के विकास एवं बेहतरी के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है। सभी मतदाता मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें और मतदान स्वयं के विवेक से करें। किसी के प्रलोभन या दबाव में आकर मतदान न करें बल्कि स्वयं के विवेक से सोचसमझ कर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दें।