बढ़ती हुई महंगाई एवं बंडा जनपद की पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन ।

आशीष जैन / 7354469594

बंडा – लगातार हो रही खाद्य सामग्री एवं पेट्रोल डीजल मैं वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी ने राजेश आठिया निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नेतृत्व में अनुविभागीय दंड अधिकारी को उद्घोषक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन में लेख है कि कोविड-19 की वजह से संपूर्ण प्रदेश मैं लॉकडाउन किया गया था इस कारण आम जनता के मध्य अनेकों समस्याओं के साथ-साथ रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई थी आम जनता इन सब समस्याओं से जूझ रही थी कि प्रदेश सरकार के द्वारा अचानक खाद्य सामग्रियों एवं पेट्रोल डीजल मैं बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता की कमर ही तोड़ डाली आज प्रदेश की जनता बदहाली में जीने को मजबूर है उसके पास ना तो रोजगार है नहीं खाने पीने की व्यवस्था आम जनता इन सब चीजों से तो परेशान है ही साथ ही नगर में नगर पंचायत के कर्मचारियों अधिकारियों से भी जूझ रही है नगर में जिन लोगों की प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत कुटीरे आई थी उन लोगों की  आधी राशि आ पाई है और आधी राशि आज तक नहीं पहुंची इस कारण अब बरसात के समय वह लोग फनी बांधकर रहने को मजबूर हैं और अभी कुछ समय पूर्व गरीबी रेखा से गरीबों के नाम ही काट दिए गए जिस कारण उन गरीब लोगों के मध्य अपने परिवार के भरण पोषण करने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है इसी प्रकार बंडा ब्लाक की ग्राम पंचायतों में भी सरपंच सचिव सहायक सचिव के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किए जा रहे हैं बंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चौका भेड़ा लारेठी पिपरिया चमारी भेड़ा खास आदि पंचायतों में अनियमितताओं का अंबा लगा हुआ है रोजगार गारंटी के तहत मिलने वाला रोजगार मजदूरों को नहीं दिया गया सारा कार्य मशीनों के द्वारा ही करा लिया गया सीसी रोड का घटिया निर्माण कुटीरो का घटिया निर्माण के साथ-साथ सार्वजनिक चबूतरे सामुदायिक भवन आदि कागजों पर ही बना लिए गए पंचायतों में हो रही भ्रष्टाचारी पर ना तो अनुविभागीय अधिकारियों का ध्यान है नाही जनपद सीईओ का अतः इन पंचायतों की जांच की जावे ज्ञापन सौंपने वालों में मुक्ता पुष्पेंद्र अहिरवार अशोक नामदेव पहलाद अहिरवार सुरेंद्र जोगी तिलोक जोगी अतुल बाल्मीकि राजेश यादव नरेंद्र भूपेंद्र आदि के अलावा अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!