बांधवगढ़ विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज।
उमरिया । प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
बांधवगढ़ विधानसभा विधायक शिवनारायण सिंह ने कोरोनावायरस के टीकाकरण अभियान के तहत टीके का दूसरा डोज अपने ग्रह ग्राम छांदा में लिया तथा इस मौके पर उन्होंने आमजन एवं जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी की यह महती जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द अपने एवं अपने परिवार एवं समाज को टीका अवश्य लगवावे ताकि आने वाले भविष्य में इस बीमारी से लड़ा जा सके उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार टीकाकरण के प्रति हर प्रयास कर रही है हमें भी इस अभियान में शामिल होना चाहिए एवं खुद को परिवार को समाज को इस बीमारी से मुफ्त उक्त करने हेतु टीका आवश्यक रूप से लगवाना चाहिए।