घर के सामने आम के पेड़ में लगाई फांसी और कर ली जीवन लीला समाप्त।
दीपचंद्र साकेत सिंगरौली – जिले के सरई थाना अंतर्गत गन्नई निवासी बृजलाल केसरी उम्र 70 वर्ष अपने घर के सामने आम के पेड़ में लगाई फांसी और कर ली जीवन लीला समाप्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार जो आस पड़ोस के व्यक्तियो ने बताया कि बृजलाल का दिमागी हालत ठीक नहीं रहता था। शायद ,आप के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीया है जब गांव के लोग सुबह उठे तो देखेगी बृजलाल आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखते ही परिजनों में मातम छा गया। सरई पुलिस और थाना बरका चौकी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे को खोला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरई भेजा गया।