मशरूम उत्पादन बना आकर्षण का केंद्र, उद्यानिकी बिभाग के अधिकारी भी कर चुके है प्रशंसा।
भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – जिले की देवरी विधानसभा के ग्राम गौरझामर में एक छोटे से किसान रत्नेश लोधी ने कोरोना काल में जब कोई काम नही था जिससे वह बेरोजगार हो गये थे तब मशरूम की फसल की तैयारी कर के जून जुलाई में फसल लगाई जो इस समय फल कर तैयार हो गई साथ ही किसान ने हरी गोबी की फसल भी लगाई है ।किसान रत्नेश लोधी ने बताया कि उन्होंने इस फसल को उद्यानिकी बिभाग के मार्गदर्शन से तैयार किया है ,जो फल के तैयार हो गई है लेकिन लोकल में मशरूम का कोई मार्केट नही होने के कारण उन्हें उचित भाव नहीं मिल रहा है जिसके कारण किसान को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।जिससे युवा किसान का हौसला कम हो रहा है ।
अतः शासन प्रशासन से हमरा यही आग्रह है कि इस युवा किसान का हौसला कम न होने दें ।