शिक्षित युवा छात्र -छात्राओ को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सक्सेस मंत्र एकेडमी दे रहा निशुल्क क्लासेस, जनपद सीईओ सहित थाना प्रभारी भी दे रहे मार्गदर्शन ।
भूमिका भास्कर संवाददाता केसली–विकास खंड केसली में सक्सेस मंत्र एकेडमी के डाइरेक्टर के द्वारा 26 जनवरी से होराइजन स्कूल में निशुल्क क्लासेस संचालित की जा रहीं संचालित क्लासेस में 6 फरवरी को केसली सीईओ सुश्री पूजा जैन एवं 7 फरवरी को केसली थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी ने पहुँचकर उपस्थित छात्र -छात्राओं को मार्गदर्शन दिया साथ ही निशुल्क क्लासेस में केरियर काउंसिल का आयोजन सुभारंभ किया गया जिसमें पहले दिन केसली सीईओ सुश्री पूजा जैन ने सभी छात्र छात्राओं को PSC में सफल होने व तैयारी करने का मूल मंत्र दिया साथ ही छात्र छात्राओं का मनोबल बड़ाया, साथ ही दूसरे दिन केसली के थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने पुलिस की तैयारी कर रहे बच्चों को मार्गदर्शन किया व सोसल पुलिसिंग के माध्यम से छात्रों को अवगत कराया व अपने अनुभव शेयर करते हुए उपस्थित सक्सेस मंत्र एकेडमी के डाइरेक्टर एवं टीम के सदस्य आयूष चौहान,ऋषिराज लोधी ,शिवराम सिंह ठाकुर, अमित धंधेरिया आयूष चौबे सहित सभी का साहृदय से धन्यवाद किया।