केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास होने के विरोध में 18 फरवरी को 200 ट्रैक्टरों द्वारा रैली निकालकर सौंपा जाएगा ज्ञापन।
भूमिका भास्कर संवाददाता केसली – होरीजन स्कूल के प्रांगण में विधायक हर्ष यादव की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक हर्ष यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास किया गया है जो किसानों के हित में नहीं है उसी के विरोध में विधायक हर्ष यादव के साथ क्षेत्र के हजारों किसान 200 ट्रैक्टरों की रैली के साथ 18 फरवरी दिन गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच उमेश खेंहुरिया,अनिल सिंघई, रामदास पाठक, पूरन सिंह लोधी, मुकेश सोनी सरपंच टडा, राजेश सिंह कुकवारा, भारत सिंह दीवान, माखन सिंह लोधी, दीप्ति मणि चौबे,दीपेश जैन,अनिल नगाईज,शत्रुघ्न साहनी, चूरामन पटैल, भूरे आदिवासी, बद्री राय सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।