बंडा में पीजी कॉलेज की मांग को लेकर युवाओं ने जिला सीईओ को सौंपा ज्ञापन।
अतुल विश्वकर्मा बण्डा। बंडा नगर के युवाओं ने युवा भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह बुन्देला के नेतृत्व में पीजी कॉलेज की मांग को लेकर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख है की बंडा कॉलेज में छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और कुछ विषयों का अभाव है पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही बंडा विधानसभा में एक भी पीजी कॉलेज नहीं है जिसकी आवश्यकता है जल्द से जल्द पीजी कॉलेज करवाने की मांग सीईओ के समक्ष की है। मांग करने वालों में शैलेंद्र सिंह बुंदेला पूर्व छात्र , शैलेश ठाकुर , अक्षय मिश्रा, नीरज साहू , आकाश दांगी , मोहित जैन , रुपाली जैन , सपना ठाकुर , मुस्कान दांगी , लक्ष्मी रैकवार सहित अन्य छात्र शामिल थे।