बुंदेलखंड में डकैती : बैंक में डक़ैती की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार।

आशीष जैन सागर / प्राशु जैन जरुआखेड़ा :- थाना नरयावली जिला सागर अर्न्तगत दिनांक 06.04.2021 की दरम्यिानी रात 12 बजे शक्ति घाटी मूडरा जरूवाखेडा के जंगल में कुछ लोग हथियारबंद लोग बैंक में डकैती की योजना बनाने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नरयावली द्वारा एसडीओपी राहतगढ व वरिष्ट अधिकारीगणों को सूचित किया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना के निर्देशानुसार एसडीओपी राहतगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरयावली निरीक्षक जेपी ठाकुर , चौकी प्रभारी जरुवाखेडा उनि रामसिया चौधरी एवं उनि . संजय रिषेश्वर की तीन टीम गठित कर हमराह स्टाप के घटना स्थल पर दबिश देकर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जरूवाखेडा बैंक में डकैती का योजना बनाते हुये हथियारबंद 05 व्यक्तियों को पकड़ा गया । जो थाना नरयावली में अपराध कंमाक 113/2021 धारा 399,402 ताहि . 25/27 आर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । पकडे गये आरोपीगण 1. शुभम पिता शंकर लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हरदौट थाना गैरतगंज जिला रायसेन 2. कैलाश पिता मन्नू लाल रैकवार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम हरदौट थाना गैरतगंज जिला रायसेन 3. अजय पंथी पिता श्यामलाल पंथी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम ग्राम हरदौट थाना गैरतगंज जिला रायसेन 4. संजय यादव पिता तेजसिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तोड़ागोतमिया थाना नरयावली जिला सागर 5. महेश पिता मिठू अहिरवार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवपुरा मोहल्ला बंडा थाना बंडा को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये डकैती की योजना विफल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर में सफलता हासिल की है । इस कार्य में इस कार्य में थाना नरयावली से थाना प्रभारी निरी , जे 0 पी 0 ठाकुर , उनि . रामसिया चौधरी , उनि , आशीष कुमरे , सउनि पूरनलाल , सउनि . सी.बी. पाण्डेय , सउनि सुरेन्द्र सिह , प्रआर . 1269 ब्रजलाल , प्रआर . 401 पुष्पेन्द्र , आर . 291 रामप्रकाश स्थापक , आर . 1812 हेमन्त तिवारी , आर 0 1508 अर्जुन आर , 1452 रविशंकर , एवं पुलिस अधीक्षक स्काड के उनि . संजय रिषेश्वर , उनि . धर्मेन्द्र लोधी , प्रआर . सुशीलसिह , प्रआर . ब्रजेश शर्मा एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा है ।
