56 लीटर शराब पकड़ी, दो लोगों पर किया अपराध दर्ज।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी. ग्राम सिंगपुर में पासीढ़ाना रोड स्थित खेड़ापति मंदिर के पास से पुलिस ने गुरुवार को 2 आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल पर रखकर देसी महुआ शराब से भरे 14-14 लीटर के 4 कुप्पा में लेकर जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुल 56 लीटर की शराब और मोटरसाईकिल जब्त की गई। पकडी गई शराब की बाजार कीमत 6 हजार रू. बताई गई है । वहीं पुलिस ने आरोपी विशाल कुमार और मुकेश बंशकार के विरोध आबकारी एक्ट अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
