जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्यवाही ।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी . कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिये शहर सहित ग्रामीण स्तर पर भी लॉकडाउन लगाया गया । जिसकी डेली मानिटरिंग स्थानीय, प्रशासनिक के अमले द्वारा की जाती है। जनता कर्फ्यू का जायजा हेतु स्थानीय संयुक्त प्रशासनिक अमले में पटवारी प्रशांत शर्मा, सचिव अजय पांडेय, जीआरएस सोनू कुशवाहा, ग्राम कोटवार, सुनील मेहरा और गोविंद मेहरा एवं आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा लिया गया। इस दौरान चांदोन बस स्टैंड की 9 दुकानें खुली पाई गई। जहां पर दुकानदार ग्राहकों की भीड़ एकात्रित कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाये गये। 9 दुकानों के संचालकों पर जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मौके पर पंचानामा बनाकर आगे की कार्यवाही हेतु तहसीलदार को प्रतिवेदन बना कर भेजा गया।