लॉकडाउन में महाराजपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर दी बंदिश।
महाराजपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
प्रवीण पाठक महाराजपुर, – आज पुलिस अधीक्षक सागर एवं पुलिस एसडीओपी पूजा शर्मा के निर्देशन में महाराजपुर थाना पुलिस थाना प्रभारी श्री धन्नू सिंह गौंड दिनांक 6/5/2021 को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टवेरा गाड़ी जिस पर नंबर गाड़ी नंबर MP20 T 7204 लिखा है वह नरसिंहपुर एनएच 44 की ओर से नेशनल हाईवे पर सागर की ओर आ रही है जिससे अवैध शराब की तस्करी की जा रही है मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी श्री धन्नू सिंह गौंड मैने हमराह स्टाफ एवं ग्राम रक्षा समिति महाराजपुर के साथ सागर नरसिंहपुर रोड नेशनल हाईवे टोल प्लाजा तीतरपानी पहुंचकर वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 1:45 बजे एक गाड़ी क्रमांक एमपी 20 टी7204 नरसिंहपुर की की तरफ से सागर की तरफ आ रहीं थी तभी उसे रोककर गाड़ी को चेक किया गया तो चैकिंग के दौरान टवेरा गाड़ी चालक आरोपी भागते लगा तो उसे पुलिस बल ने धर दबोचा। एवं चेकिंग करने पर उस गाड़ी में अवैध शराब की 25 पेटी प्लेन एवं 35 पेटी लाल मसाला की प्रति पेटी में 45 – 45 पाव 200ml–200ml के भरे हुए पाए गए जिसमें कुल शराब लगभग 540 लीटर कीमती लगभग 2,58,000 रुपए की शराब जप्त की गई।
उस आरोपी वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मिंटू राय पिता हरिप्रसाद राय उम्र 22 वर्ष निवासी सहसना थाना जबेरा जिला दमोह का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है एवं आरोपी से अवैध शराब की तस्करी संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जिसमें पुलिस सहायक उप. नि. हुकम सिंह कुमरे, आरक्षक 380 धरम सिंह राजपूत आरक्षक 157 हरिराम, आरक्षक 897 धनीराम,आरक्षक 1745 हरिओम चौरसिया एवं चालक आरक्षक 1661 राजकुमार ग्राम रक्षा समिति सहित लक्ष्मण रैकवार राहुल कुर्मी निवासी महाराजपुर उक्त कार्यवाही में उपस्थित रहे।