शशांक सिंह ने पूरा किया अपना वादा अस्पताल को दिया आक्सीमीटर और भी मेडिसिन किट।
नागौद शासकीय अस्पताल में 600 मास्क 25 पीपीई किट किये वितरित
संवाददाता जयदेव विश्वकर्मा 9584995363
सतना।। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर जनप्रतिनिधियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में अम्बर सिंह बघेल के मार्गदर्शन में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह बघेल जो पिछले सप्ताह वादा किया था उसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद में 600 मास्क, 400 हैंड ग्लब्स, स्ट्रेचर, छड़ी, ऑक्सीमीटर व 25 पीपीई किट वितरित किये। जसमे नागौद बीएमओ दीपक पांडेय, व डॉ पाल व फकीर टोली के सदस्य राकेश सिंह, विनोद कश्यप आदि लोग शामिल रहे। साथ ही नागौद थाने एवं सतना सेमरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क सेनेटाइजर, ग्लब्स, पीपीई किट, दिए गए।