जल्द से जल्द वेंटिलेटर चालू करवाये शासन – गौरव
सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा 9584995363
सतना।।युवा पत्रकार एवं समाजसेवी गौरव शुक्ला ने बताया कि जिले जनप्रतिनिधियों के होते हुए भी सतना में बंद पड़े वेंटिलेटर चालू ना होने के कारण लगातार आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और लोगों के परिवार बिखर रहे है।आख़िर कब तक बंद सिस्टम के कारण मशीने बंद पड़ी रहेंगी। मैं शाशन प्रशासन से मांग करता हु की जिले में जितने भी वेंटिलेटर है जो ऑपरेटर न होने के करण बन्द पड़े हुए है, उन्हें जल्द से जल्द चालू करवाया जाए।