अब छतरपुर में एक और लगेगा ऑक्सीजन प्लांट,केंद्र सरकार ने छतरपुर में ऑक्सीजन बनाने प्लांट को दी मंजूरी।
मुकेश कुमार मिश्रा
भूमिका भास्कर छतरपुर
अच्छी खबर- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने छतरपुर को दिलाई एक और सौगात, ऑक्सीजन की कमी ना हो जिसके लिए अब छतरपुर में एक और लगेगा ऑक्सीजन प्लांट,केंद्र सरकार ने छतरपुर में 1500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने प्लांट को दी मंजूरी,अभी छतरपुर में 300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट का काम है जारी कुछ दिनों में हो जाएगा चालू,अब छतरपुर में होंगे तो ऑक्सीजन के 2 प्लांट,टेंडर भी लगा शीघ्र चालू होगा प्लांट का काम।