सहकारी बैंक कर्मचारियों की अनिश्चित हड़ताल पांचवे दिन भी जारी, पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले को सौपा ज्ञापन
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
मंत्री सांसद से लेकर राजस्व के शीर्ष अधिकारियो को पृथक पृथक सौपा ज्ञापन जिम्मेदार वे खबर
पन्ना बैंक कर्मचारी ने अमित श्रीवास्तव संघ महासचिव जे एन पाठक की अध्यक्षता में लगातार ज्ञापन सौपा जा रहा शासन से लेकर प्रशासन तक सौपा ज्ञापन लेकिन बैंक कर्मचारियों को कोई सुनने को तैयार नही लगातार हड़ताल की जा रही चालु माह के प्रारंभ में तहसीलदार पन्ना से शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन की मांग की गयी लेकिन अभी तक अनुमति प्राप्त नही हुई है सातवे वेतन मान अभी तक प्राप्त नही हुआ जिसको लेकर पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले को ज्ञापन सौपा जिसको पूर्व मंत्री ने संज्ञान में लेते हुये मंत्री श्री भदौरिया से बात की और साथ ही विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नरेश पाल सिंह के बात की जल्दी ही जल्दी लाभ दिलवाने की बात कही साथ ही उन्होंने ये भी कहाँ की दो से तीन दिन में पन्ना जाँच टीम पहुँच कर सहकारी बैंक कर्मचारी की मागो तो पूर्ण करने का काम करेगी