पन्ना में सोने चांदी की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया,2 आरोपी गिरफ्तार।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

रात के समय घर में घुसकर सोने-चाँदी के कीमती जेवरात एवं 01 मोबाइल कुल कीमती करीब 1 लाख 56 हजार रूपये का मशरूका चोरी करने एवं चोरी का माल खरीदने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे चोरी गया मशरूका कीमती करीब 1 लाख 56 हजार रूपये का बरामद

दिनांक 28.06.2021 को फरियादी ने देवेन्द्रनगर थाना में रिपोर्ट किया कि बीती रात कोई अज्ञात चोर मेरे मकान से लगे मकान की दीवार में लोहे कि टेबिल खडा कर टेबिल के सहारे छत के वार्जा के बगल से मकान की छत के ऊपर चढ़कर दीवार के सहारे मेरे मकान की दूसरी मंजिल के कमरा मे पहुँचकर कमरा के अऩ्दर रखी अलमारी का ताला खोलकर अलमारी के अन्दर रखे सोने चांदी के जेबरात व एक की – पेड मोबाइल जेबर सहित कुल कीमती अन्दाजन 1,56,000/- रूपये का चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 274/2021 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये मामले के खुलासा एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माल मशरूका की बरामगदी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के. एस. परिहार , अनु. अधि. पुलिस पन्ना श्री बहादुर सिंह बरीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई जिसको मामले के खुलासा हेतु निर्देशित किया गया उप निरी0 सुरेन्द्र सिह परिहार को पुलिस टीम में शामिल किया गया । पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये, घटना स्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम डॉग स्क्वाड की सहायता से करवाया गया। मामले के खुलासा हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी. टी.व्ही. कैमरो के फुटेज तलाशे गये एवं संदिग्ध व्यक्तियो के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा चोरी गये मोबाइल के सम्बंध मे पुलिस सायबर सेल पन्ना से जानकारी प्राप्त हुई। मुखबिर सूचना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर आरोपिंयों की तलास पतारसी की गई जो दिनांक 02.07.2021 को संदेही को सटई बस स्टैण्ड जिला छतरपुर में दस्तयाब किया जाकर पुलिस हिरासत मे लेकर नाम पता की जानकारी ली गई जिसने पूछताछ पर घटना दिनांक 28.06.2021 की रात्रि को देवेन्द्रनगर बस स्टैण्ड के पीछे बने मकान के अन्दर घुसकर अलमारी खोल

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!