समाचार का असर : वेदर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप की हुई जांच।
राजपाल यादव की रिपोर्ट
बनखेडी जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम पंचायत वेदर में रोजगार सहायक मनीष पटेल एवं सचिव गयाप्रसाद पटेल पर जागरूक लोगों ने पहले तो शिकायत की जनपद में लेकर शिकायत की जांच नहीं हुई फिर ग्रामीणों ने जिला होशंगाबाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में शिकायत आवेदन दिया जिसमें जिला सीईओ को अवगत कराया गया की ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की शिकायत की जांच नहीं हुई बताया कि इमलिया वेदर पंचायत द्वारा काम करने वाले व्यक्ति को छोड़कर मशीनों से काम कर लिया गया यहां पर भी मजदूर वे रोजगार रहा समस्याओं से घिरी हुई पंचायत से ग्रामवासी संतुष्ट नहीं है विगत ९बर्षैसे रोजगार सहायक मनीष पटेल एवं सचिव ने लेखा जोखा नहीं दिया गया है जिसमें मनरेगा योजना में सरकार की योजना पर पूर्ण रूप से दुरूपयोग किया गया है हिसाब मांगने पर २बर्षै का दिया है वो भी कच्चे बिलों पर राशि निकालने की भी शिकायत हैं मनरेगा योजना सीसी रोड पुलिया निर्माण आंगनवाड़ी भवन निर्माण वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मुक्तिधाम वृक्षारोपण नाली निर्माण ऐसे अनेक उदाहरण है भ्रष्टाचार किया गया इसकी जांच होना अभी बाकी है ग्रामवासियों के अनुसार जिला पंचायत से जांच हुई है अधूरे कार्य पर अधिकारीयों ने सचिव एवं रोजगार सहायक पर नाराजगी जाहिर की और ग्रामवासियों को जांच का आश्वासन दिया है अब आगे क्या सचिव गयाप्रसाद पटेल एवं रोजगार सहायक मनीष पटेल पर कार्यवाही कब होगी यह तो जांच का विषय ग्रामवासियों ने हमारे संवाददाता को बताया कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया है और अधिकारियों ने सही तरीके से जांच होती है तो निश्चित ही भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है