9 जुलाई को होगा कमलनाथ का पुतला दहन, छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड का मामला।

बुद्ध नाथ चौहान की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का पुतला दहन…

छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य वि.ख.तामिया के ग्राम मडालढाना पं.लहगडुआ जिला छिंदवाड़ा म.प्र.मे एक आदिवासी परिवार मे शादी समारोह के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा द्वारा भोजन कर रहे लोंगो के पत्तलो को जूते भरे लात मारना जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां देना कलस व दुल्हन को जूते भरे लात मारना जैसे अशोभनीय अवानवीय क्रत करने के पश्चात भी आज तक पुलिस प्रशासन ने प्रीति मिश्रा पर एफआईआर दर्ज नही किया जबकि परिवार के लोंग कई बार पुलिस थाना आकर एफआईआर लिखवाने की पूरी कोशिश की लेकिन प्रीति मिश्रा पर एफआईआर नही हुई विगत 12 दिनो से आदिवासी समाज का लगातार अनिश्चितकालीन धरना पुलिस थाना तामिया के सामने चल रहा है दिनांक 02/07/2021 दिन शुक्रवार को समाज के समस्त संगठनो के द्वारा ग्रहमंत्री का पुतला दहन किया गया जिसमे पुलिस द्वारा प्रीति मिश्रा पर तो एफआईआर नही किया गया लेकिन पुलिस द्वारा न्याय मांगने वाले आदिवासियों पर उल्टा केश बना दिया
आदिवासियों के साथ हुये अन्याय अत्याचार को लगभग 2माह हो चुके है किन्तु म.प्र.सरकार मे विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मान.कमलनाथ जी का मौन बने रहना दर्शाता है कि आप आदिवासियों के हितैषी नही हो,जबकि छिंदवाड़ा मे जिस आदिवासी समाज के वोट बैंक के दम पर 40-45 सालो से छिंदवाड़ा व मध्यप्रदेश मे राज किया ,आज समय आने पर उस समाज की धर्म-संस्कृति को अपमानित करने वाली प्रीति मिश्रा पर कमलनाथ जी चुप क्यों है,इसलिए पूरे आदिवासी समाज के संगठनो ने तय किया है कि 9 जुलाई2021दिन शुक्रवार को पुलिस थाना तामिया के सामने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी प्रतिपक्ष नेता म.प्र.सरकार का पुतला दहन किया जायेंगा….

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!