युवा नितिन बशानी व हिमांशु तिवारी समाजसेवी का किया सम्मान ।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ युवा समाज सेवी अपने प्राणों को दांव लगा कर कर रहे है लोगो की मदद कोरोना महामारी के चलते लोगो के काम धंदे सब बंद हो चुके थे ऐसे समय पर युवा साथी निकल पड़ते है जरूरत असहाय लोगो की मदद करने के लिए कही कच्चा राशन के झोले तो कही खुद अपने हाथों से भोजन पैकेट बना कर लोगो की मिटा रहे भूख समय समय पर कोरोना से कैसे बचना है इसके लिए चलाते है जन जागरूकता अभियान कही पर मास्क वितरण तो मौहल्ले गली को सेनेटाइज करना जिसमे पूरी टीम के द्वारा हर पंचायत गाँव शहरों में करते है लोगो को जागरूक साथ ही टिकाकरण अभियान में लोगो को पीला चावल हल्दी से निमंत्रण देकर कराते है लोगो का टीकाकरण ऐसे हमारे देश के युवा नितिन बाशाणी हिमांशु तिवारी उनकी टीम जिनको आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पाली ने सम्मानित करने का कार्य किया है नितिन बाशानी का कहना है कि देश सेवा का भाव हमे हमारे आर एसएस को देख कर मिला है और छोटी उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य बन चुके थे जिसमें बचपन से ही देश हित राष्ट्र हित का कार्य करने का पाठ पढ़ाया जाता है साथ ही हिमांशु तिवारी का कहना है कि संघ हमे बचपन से ही देश हित मे कार्य करने के प्रेरणा देता है इनमे ऐसे कई महान पुरुष हुए जिन्हें देख कर हमें अपने देश के लिए कार्य करने का भाव जगता है और हम धन्यवाद करते है आर एस एस का जो हमारे जैसे समाज सेवा का कार्य कर रहे लोगो का सम्मान करने का कार्यक्रम आयोजन किया है ।स्वयं सेवक अजय दास ने बताया कि स्वयं सेवकों द्वारा यह सम्मान कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा ऐसे देश हित मे कार्य करने वाले नागरिको डॉक्टरों नर्सो पुलिश कर्मियों का हम सम्मान करेगे कार्यक्रम में आर एस एस के अजय दास, नंदलाल प्रजापति, जयलाल राय, शुशांत सक्सेना, विनोद वर्मा,बहादुर सिंह,प्रभा विश्वकर्मा ,शक्ति विश्वकर्मा,धीरज विश्वकर्मा,पवन यादव,सतेंद्र द्विवेदी,हर्ष दाहिया,अभिषेक मोरे, बॉबी यादव, अक्षय शुक्ला, इमरान खान,महेंद्र द्विवेदी,सुमित सिंह,आकाश सिंह नलनी सक्सेना समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
