मकान की खुदाई में मिली ऐतिहासिक मूर्ति, पुरातत्व विभाग करेगा जांच।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट



चंदिया थाना अंतर्गत स्थानीय वार्ड नं 6 में खुदाई के दौरान प्राचीन भारत की निशानी के रूप में एतिहासिक मूर्ति मिली है,हालांकि भारतीय इतिहास के किस अध्याय से इस मूर्ति का वर्णन किया जाए कह पाना मुश्किल है।सूत्रों की माने तो सोमवार की शाम स्थानीय वकील दिनेश अग्रवाल अपनी जमीन पर भवन निर्माण के दौरान खुदाई करा रहे थे,तभी पत्थर में उकेरी ऐतिहासिक मूर्ति मिली बताई जा रही है।विदित हो कि उक्त भूमि क़ई वर्ष पूर्व शिक्षक बाल मुकुंद श्रीवास्तव की थी,बाद में उनके देहावसान के बाद उक्त भूमि स्थानीय सरमन अग्रवाल ने क्रय कर ली थी,अभी हाल में भूमि स्वामी सरमन ने जमीन का कुछ हिस्सा दिनेश अग्रवाल को दिया था,इसी भूमि पर वकील दिनेश भवन निर्माण करने मजदूरों से खुदाई करा रहे थे,तभी मूर्ति मिली है,फिलहाल मूर्ति को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे है,हालांकि पुरातत्व विभाग ही उक्त मूर्ति का सटीक इतिहास बता सकता है।गौरतलब है कि चंदिया से सटे ग्राम पथरहटा में भी लंबे सालों से खुदाई के दौरान ऐतिहासिक मूर्तियां मिलने का इतिहास रहा है।चंदिया एवम सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह खुदाई के दौरान प्राचीन भारत की ऐतिहासिक मूर्तियां बीते क़ई वर्षों से मिल रही है,उससे यह तो साफ है कि उक्त क्षेत्र प्राचीन भारत के इतिहास के पन्नो का मज़बूत स्तम्भ रहा होगा,साथ ही प्राचीन भारत में क्षेत्र की महती भूमिका रही होगी,ज़रूरी है कि पुरातत्व विभाग पूरे क्षेत्र को गहराई से अवलोकन करें,जिससे खुदाई के दौरान मिल रहे ऐतिहासिक धरोहर इन प्राचीन मूर्तियों को सहजता से संजोया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!