पन्ना शहर के धार्मिक स्थल श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में लगा गंदगी का अंबार ,श्रद्धालुओं में नाराजगी
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव ना होने की वजह से नगरीय प्रशासन मन मुताबिक कार्य कर रहा है। पन्ना जिला मुख्यालय मैं स्थित भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर जोकि बुंदेलखंड क्षेत्र का एक प्रसिद्ध मंदिर है ।जहां पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। आज एकादशी के त्यौहार पर श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लगी रही। जब सुबह 7:15 बजे श्रद्धालु दर्शन करके निकले और मंदिर प्रांगण के सामने रामलीला मंच के बगल से गंदगी का अंबार देखा तो श्रद्धालुओं को काफी कष्ट हुआ।
पन्ना शहर के श्रद्धालु वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील खरे पूर्व पन्ना विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दशरथ पहलवान भाजपा नेत्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती उषा सोनी पन्ना विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी ने कहा कि पन्ना जिले की पहचान हीरो और मंदिरों तथा झीलों के नाम से जानी जाती है और पन्ना शहर के धार्मिक स्थल सबसे प्राचीन स्थल हैं। ऐसे में मंदिर प्रांगण में नियमित साफ-सफाई ना होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पन्ना शहर के सभी श्रद्धालुओं ने नगर पालिका प्रशासन और जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि मंदिर परिसर के चारों तरफ नियमित सुबह 5:00 से 6:00 बजे के पूर्व साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही नालियों की साफ-सफाई भी की जाए ताकि शहर में गंदगी का अंबार ना दिखे।
श्रद्धालुओं ने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि पन्ना शहर के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर समय रहते जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो इसको लेकर जनता का आक्रोश सड़कों पर उतर सकता है।