कोरोना कॉल के वीर योद्धाओं ने क्षेत्रीय विधायक को दिया ज्ञापन।

मुकेश कुमार मिश्रा भूमिका भास्कर छतरपुर
छतरपुर :- मुसीबत के वक्त अपनी जान जोखिम में डालकर देश एवं लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वीर योद्धा आज दर-दर भटक रहे हैं और राज्य सरकार से काम पर वापस लेने की मांग कर रहे हैं इसी तारतम्य आज पहले यह योद्धा जिला कलेक्टर परिसर में कलेक्टर का इंतजार करते रहे जो किसी मीटिंग में व्यस्त हैं बाद में सभी लोग अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक पज्जन चतुर्वेदी के पास पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन दिया क्षेत्रीय विधायक नर्सेज एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन पर पहुंचे हुए थे आपने वादा किया है कि हम इनकी मांगों को विधानसभा मैं उठाएंगे और आप की लड़ाई में हम हर संभव मदद करेंगे
हम आपको बता दें कि कोरोना काल के समय जब लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे थे और जिले में डॉक्टरों और नर्सों की कमी हो रही थी ऐसे वक्त में यह कोरोना वीर योद्धा डेली बेसिस पर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मनोनीत किए गए लेकिन जैसे ही यह विकट समस्या खत्म हुई वैसे ही छतरपुर सी एचएमओ डॉ विजय पथोरिया ने सभी को निष्कासित कर दिया साथ ही अपने चहेतों को दोबारा जॉइनिंग दे दी ऐसे में बेचारे यह वीर योद्धा जिनकी पकड़ माननीय सीएचएमओ महोदय से नहीं हो पाई वह बेचारे आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार से काम पर वापस लेने की मांग कर रहे हैं लेकिन ना तो सरकार के कानों में जूं रेंग रही है और ना ही हमारे जिले के सीएचएमओ विजय पथोरिया पसीज रहे हैं
