उज्जैन : नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारी का कोरोना वायरस के कारण निधन, सरकार ध्यान दें।
विशाल जैन उज्जैन – नागरिकआपूर्ति निगम के कर्मचारी श्री अशोक राय जी का निधन कोरोनावायरस के होने से हुआ उन्होंने अपने कार्यालय में 29 जुलाई 2020 तक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए कार्य पर उपस्थित रहे ! स्वयं के द्वारा अपना कोरोनावायरस टेस्ट कराने पर ही उन्हें कोरोनावायरस होने की जानकारी प्राप्त हुई।
एक तरफ शासन की गाइडलाइन अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े हुए शासकीय अशासकीय निगम मंडलों के कर्मचारियों को 50%डुयूट पर उपस्थित होने की छूट प्रदान के साथ साथ कोरोना किट उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश जारी हुए हैं इसके साथ-साथ समय-समय पर कर्मचारियों को कोरोनावायरस टेस्ट भी किया जाना चाहिए ! मुख्यमंत्री जी इस संबंध में आदेश निर्देश भी कर चुके हैं
परंतु नागरिक आपूर्ति निगम जैसे सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े हुए निगम के कर्मचारियों की अनदेखी कर्मचारियों के परिवार के लिए भारी पड़ रही है वही समाज पर भी
इसी तरह पाठ्य पुस्तक निगम मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम और अन्य कई निगम मंडलों के हालात हैं ! नागरिक आपूर्ति निगम के श्री अशोक राय जी को कोरोनावायरस घोषित करते हुए उनके निधन पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा उनके परिवार को कोरोनावायरस के चलते हुए कोरोनावायरस योद्धा को दी जाने वाली 50 लाख की राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए एवं विभाग की ओर से दिए जाने वालें देयकों का भी अविलंब भुगतान किया जाए
जो निगम मंडलों के कर्मचारिय कार्यालय में उपस्थित होते हैं उनकी समय-समय पर कोरोनावायरस टेस्ट कराया जाए !
मांग
सेमी गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा मध्य शासन से की जाती है !
अनिल बाजपेई गजेंद्र कोठारी श्याम सुंदर शर्मा बलवंत रघुवंशी मेघराज यादव संतोष मिश्रा अभिलाष जैन कल्पना शुक्ला