मध्य प्रदेश शिक्षक संघ देवरी ने सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ देवरी ने सौंपा ज्ञापन
प्रवीण पाठक देवरी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने दिनांक 7 मार्च 2022 को शिक्षक संवर्ग, नवीन शिक्षक संवर्ग एवं अन्य कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय मांगों के अभिलंब निराकरण के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन, माननीय वित्त मंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन, माननीय राज्य मंत्री महोदय स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन, माननीय मुख्य सचिव महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष शरद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा सहायक संचालक, उपसंचालक को योग्यता तथा प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपडेट कर उच्च पद नाम दिया जाए, यह मांग पूर्णता अनार्थिक वित्त रहित है। गृह विभाग सफलतापूर्वक इसे अपने पुलिस विभाग में लागू कर चुका है। जबकि प्रारंभ से स्कूल शिक्षा एवं जनजाति विभाग के शिक्षक संवर्ग हेतु हमारा संगठन अनेक वर्षों से माननीयों से निवेदन कर रहा है । मुख्यमंत्री जी दो-दो बार इस आशय की घोषणा भी कर चुके हैं। नियमित शिक्षक संवर्ग में इस कारण आक्रोश असहनीय हो चुका है। हरि कृष्ण चौबे ने कहा 2005 से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) का कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हो रही है। जिससे समूचे कर्मचारी जगत में असुरक्षा भय एवं अत्यंत अवसाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इन परिस्थितियों में कर्मचारीयों की कार्य क्षमता को भी प्रभावित हो रही है। प्रमोद कुमार चौबे ने कहा नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली एवं मृतक शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों को, परिवार पेंशन दिया जाना आवश्यक है।
अतः नवीन संवर्ग सहित समस्त कर्मचारियों की वरिष्ठता को यथावत नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन योजना (o.p.s.) अविलंब लागू की जाए। जैसा कि राजस्थान सरकार व अन्य सरकारें करने जा रही है। कार्यक्रम में अपनी मांगों को मनवाने हेतु राजा सिंह राजपूत, सुनील राजपूत, अभय वर्मा, बृजेंद्र राजपूत, गिरीश मेहरा, वीरेंद्र जैन, दिनेश दीक्षित, दीपक पाराशर, भूपेंद्र मांडवे, शंकर लाल पटेल, दयाशंकर दुबे पटवारी ,पीहू जैन, पटवारी रशीद खान पटवारी,भुवानी प्रसाद लोधी, बृजेश लोधी, मुकेश दीक्षित, प्रदीप रिछारिया, मुकेश नामदेव, राजेंद्र यादव, सौरभ कोष्टी, मुकेश दुबे, दयाशंकर ताम्रकार, श्याम सुंदर पांडे, राजेश सोलंकी, मनोज दुबे, फूल सिंह गौरव, भगवत यादव, अवधेश किरार, नरेंद्र प्रजापति, जगदीश साहू, प्रकाश साहू, पी डी प्रजापति, शिवकुमार चाचोदिया, हेमराज कुर्मी लक्ष्मण लोधी, कल्पना वर्मा, धारवा मैडम, फुलके सर, प्रेम लाल सैनी, बृजेंद्र नामदेव आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल हुई और कार्यक्रम को सफल बनाया।