प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार सूचना के आधार पर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। आज इसी क्रम में देवरी प्रशासन द्वारा चलाई जा रही कोरोनो खतरे से किस प्रकार हम विजय हासिल करें के तहत आज एक पैदल मार्च प्रशासन द्वारा निकालकर नगर के लोगों को एस आई वीणा विश्वकर्मा द्वारा एक गीत “”जिंदगी मोत न बन जाए संभालो यारो,खो रहा चैन ओ अमन मुश्किलों में है बतन” की प्रस्तुति देकर जनता को जागरूक करने की एक पहल शुरु की जनता द्वारा प्रशासन को फूलों की बारिश कर उनकी ईस पहल का स्वागत किया गया।सोसल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग किया गया।
प्रशासन द्वारा ने नगर के सफाई कर्मी का जन्मदिवस मनाया
इसके पूर्व प्रशासन द्वारा नगर के सफाई कर्मी का जन्मदिवस भी मनाया।।एस आई बीणा विश्वकर्मा जी द्वारा जनता से आग्रह किया कि बो अपने घर रहे स्वस्थ्य रहें दिन में चार से पांच बार हाथ धोएं,सेनेटाईजर का उपयोग करें,क्योंकि हम जानते हैं कि जान है तो जहांन है।पैदल मार्च में एसडीएम आर के पटेल, एसडीओपी अजित पटेल जी, रामेश्वर ठाकुर टी आई ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर,नायब तहसीलदार रघुनंदर चतुर्वेदी,सुजाता विश्वकर्मा,जनपद सीईओ हेमेन्द्र गोबिल,सीएम ओ गोपाल बडेरिया,बीएसी अरुण दुबे,पटवारी दयाशंकर दुबे,संदीप पाठक,समाजसेवी सतेन्द्र बडकुल,,समस्त पत्रकार संघ सहित समाजसेवी शामिल हुए।