टीकाराम साहू बंडा – श्री सुन्दरकाण्ड मण्डल समिती कचहरी बंडा के सदस्यो एवं श्री पचमुखी हनुमान मन्दिर के पुजारी के आहवान पर लोगो ने घरो पर रहकर की पूजा की और दूरदर्शन पर रामायण का परिवार सहित प्रसारण देखा बंडा ।
भगवान राम एवं उनके भक्त श्री हनुमान संपूर्ण विश्व की रक्षा करेगे
श्री सुन्दर काण्ड समिती मण्डल कचहरी ने सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हनुमान बब्बा प्रकट उत्सव दिवस अपने घरो मे ही मनाये एव अपने घरो मे रह कर सुन्दर कांण्ड का पाठ करे । श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर के पुजारी पण्डित मुन्ना महराज ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते भगवान राम भक्त श्री हनुमान जी का प्रकट उत्सव अपने घरों में पूजन पाठ एवं दीप जलाकर मनाए । उन्होने कहा कि भगवान राम एवं उनके भक्त श्री हनुमान संपूर्ण विश्व की रक्षा करेगे और कोरोना वायरस जड़ मूल से नष्ट करेंगे ।