तेज हवाओ व ओले के साथ साथ हुई बारिश, कई जगह पेड़ हुये धराशायी।
खड़ी वाहन पर गिरे पेड़ की डाली, बाल – बाल बचे लोग
भूमिका भास्कर सिंगरौली
ब्यूरो रिपोर्ट दीपचंद्र साकेत
?9755330297
नाली न होने से कई घरों में घुसा बरसाती सड़कों का बहता पानी
बैढन कोविड-19 कोरोनाकाल में जिले भर में मई माह के पहले सप्ताह में भीषण गर्मी में कई दिनों से खराब मौसम होने के बाद आज तेज हवाओं व ओले बारिश के कारण जहां पर कई पेड़ धरासायी हुये हैं और कई जगहों पर लगे कोविड बैरियर छावनी व सहायता केंद्र के छप्पर तेज हवा होने के कारण उखड़ गये है और वही फिर बनाने की जुगत में लोग लगे है ।
वही जिला मुख्यालय के थाना बैढन के पास पोस्ट ऑफिस रोड में ब्लाक कालोनी में खड़ी एक कार के ऊपर पेड़ के मोटा डाल गिरने से बाल – बाल बचे और वही आज तेज बारिश होने के कारण देखते ही देखते कई घरों में बरसात का पानी आंगनों में पानी जमा हो गया है ।
वही बताया जा रहा है कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में कई जगह में नाली न होने कारण सड़कों का पानी घरों के आंगन में जमा हो गया है और कई लोग अपने आंगनों में भरे बरसाती पानी का निकासी खुद करते देखे गये ।